बड़ी राहत: को​रबा कोविड 19 अस्पताल से 47 मरीजों को ठीक होने के बाद किया गया डिस्चार्ज, आज प्रदेश में कुल 6 नए मरीज | 47 Corona Positive Patient Discharge after treatment in Korba

बड़ी राहत: को​रबा कोविड 19 अस्पताल से 47 मरीजों को ठीक होने के बाद किया गया डिस्चार्ज, आज प्रदेश में कुल 6 नए मरीज

बड़ी राहत: को​रबा कोविड 19 अस्पताल से 47 मरीजों को ठीक होने के बाद किया गया डिस्चार्ज, आज प्रदेश में कुल 6 नए मरीज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : June 19, 2020/10:21 am IST

कोरबा: तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले राहत भरी खबर सामने आई है। खबर है कि आज कोरबा कोविड 19 अस्पताल से 47 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इनमें से 13 जशपुर से और 34 मरीज कोरबा के रहने वाले हैं। बता दें कि अब तक कोरबा कोविड19 अस्पताल से 97 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। सीएमएचओ डॉ बीबी बोर्डे ने इस खबर की पुष्टि की है।

Read More: राज्यसभा प्रत्याशी बोले मै हूं अंतिम पंक्ति का व्यक्ति, ‘मेरे पिता बकरियां चराते थे..मैने भी बकरियां चराई,

वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में आज राजधानी रायपुर और कोरिया जिले में तीन-तीन नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1952 हो गई है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 694 हो गई है। यहां अब तक अ 1249 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Read More: छत्तीसगढ़: CMHO ऑफिस में डाटा एंट्री ऑपरेटर पाई गई कोरोना पॉजिटिव, सभी लोगों के संपर्क में थी मरीज