ठाणे जिले में कोविड-19 के 478 नए मामले सामने आए, आठ रोगियों की मौत | 478 new cases of Kovid-19 reported in Thane district, eight patients killed

ठाणे जिले में कोविड-19 के 478 नए मामले सामने आए, आठ रोगियों की मौत

ठाणे जिले में कोविड-19 के 478 नए मामले सामने आए, आठ रोगियों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : January 9, 2021/6:05 am IST

ठाणे, नौ जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 478 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 2,46,331 हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि संक्रमण के चलते आठ और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6,014 हो गई है। जिले में मृत्युदर 2.44 प्रतिशत है।

अधिकारी ने कहा कि जिले में अब तक 2,36,153 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। संक्रमण से उबरने की दर में सुधार हुआ है और फिलहाल यह 95.87 प्रतिशत है। जिले में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,164 है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा पड़ोसी पालघर जिले में आठ जनवरी तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 44,555 थी। वहां 1,192 संक्रमितों की मौत हो गई है।

भाषा जोहेब वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)