अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 480 नए मामले, चार लोगों की मौत | 480 new Covid-19 cases in Arunachal Pradesh, four killed

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 480 नए मामले, चार लोगों की मौत

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 480 नए मामले, चार लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : May 25, 2021/7:00 am IST

ईटानगर, 25 मई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 480 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,573 हो गई।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र, लोहित, तिरप और पापुमपरे जिले में संक्रमण के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 102 हो गई। इन चारों लोगों की मौत चिकित्सकीय केन्द्रों में इलाज के दौरान हुई।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से चांगलांग जिले में सबसे ज्यादा 93 मामले, तवांग में 68, कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में 67 मामले, नामसाई में 55, लोअर सुबनसिरी में 31, लोअर दिबांग वैली में 28, लोहित और ईस्ट सियांग में 27-27 मामले आए।

डॉ. जम्पा ने बताया कि नए मामलों में से 454 मामले ‘रैपिड एंटीजन’ जांच, सात आरटी-पीसीआर और 19 ‘ट्रूनैट’ जांच में सामने आये।

वहीं, 249 और लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 21,344 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 86.86 प्रतिशत है।

राज्य में 3127 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रह है।

डॉ. जम्पा ने बताया कि अब तक कुल 5,39,733 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अब तक राज्य में 3,32,903 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए हैं।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)