हरियाणा में चौथी क्षेत्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ने काम शुरू किया | 4th Regional Forensic Science Laboratory begins work in Haryana

हरियाणा में चौथी क्षेत्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ने काम शुरू किया

हरियाणा में चौथी क्षेत्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ने काम शुरू किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : February 23, 2021/11:08 am IST

चंडीगढ़, 23 फरवरी (भाषा) हरियाणा में चौथी क्षेत्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ने काम करना शुरू कर दिया है। राज्य पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि चौथी प्रयोगशाला हिसार में स्थित है।

राज्य में तीन ऐसी प्रयोगशालाएं गुड़गांव के भोंडसी, रोहतक के सुनारिया और पंचकूला के मोगीनंद में स्थित हैं। मुख्य प्रयोगशाला मधुबन में स्थित है।

प्रवक्ता ने बताया कि हिसार स्थित नयी प्रयोगशाला को 12 फरवरी से ही जांच के लिए मादक पदार्थों सहित अन्य आपराधिक मामलों के नमूने मिलने लगे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला को राज्य के चार जिलों हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और पुलिस जिले हांसी से नमूने जांच के लिए मिलेंगे।

अधिकारी ने बताया कि क्षेत्रीय प्रयोगशाला की स्थापना का लक्ष्य वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग कर जांच को और प्रभावी बनाने का है। इससे जांच रिपोर्ट समय पर मिलेगी और मामलों का समय पर निपटारा हो सकेगा।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)