भीमा मंडावी हत्याकांड का आरोपी नक्सली ढेर, हूंगा पर घोषित था 5 लाख का इनाम.. देखिए | 5 lakh prize naxalite killed in encounter

भीमा मंडावी हत्याकांड का आरोपी नक्सली ढेर, हूंगा पर घोषित था 5 लाख का इनाम.. देखिए

भीमा मंडावी हत्याकांड का आरोपी नक्सली ढेर, हूंगा पर घोषित था 5 लाख का इनाम.. देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : July 12, 2019/5:22 am IST

दंतेवाड़ा। सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। भीमा मंडावी हत्याकांड में नामजद आरोपी हंगा को मार गिराया गया गया है। शुक्रवार को दंतेवाड़ा-सुकमा सीमा पर पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों को ये सफलता मिली है। मारे गए नक्सली हूंगा पर 5 लाख रूपए का घोषित था। हंगा  मलंगीर एरिया कमटे का सदस्य था। हूंगा के भीमा मंडावी हत्याकांड के अलावा कई बड़ी वारदातों में शामिल होने की बात कही जा रही है। 

पढ़ें- इस स्कूल में बच्चों के ‘भारत माता की जय’ बोलने पर प्रतिबंध, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

नक्सलियों के चंगुल में हैं नेता, घर से किया था अपहरण

बता दें इससे पहले नक्सलियों ने तेलंगाना राष्ट्र समिति के 45 वर्षीय नेता एन श्रीनिवास राव का अपहरण कर छत्तीसगढ़ लाने की आशंका जताई है। तेलंगाना के भद्रादी कोठागुड़म जिले में राव के गृहग्राम कोथुर से बीते सोमवार को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था।

पढ़ें- कांग्रेस नेता के बेटे का जुआ खिलाते वीडियो वायरल, क.

कोठागुड़म छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है, इसका कुछ भाग बीजापुर के चेरला से सटा हुआ है और कुछ भाग सुकमा से मिलता है। ऐसे में ये आशंका जताई जा रही है कि नक्सली टीआरएस नेता को अपहरण के बाद छत्तीसगढ़ लेकर आ गए होंगे।

पढ़ें- भाजपा के ‘गालीबाज विधायक’ के खिलाफ मामला दर्ज, केंद..

नक्सलियों ने 12 वाहनों को किया आग के हवाले