भर भराकर गिरी घर की छत, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, मृतकों में तीन महिलाएं और दो युवती शामिल | Five people of same family killed as roof collapses in Telangana

भर भराकर गिरी घर की छत, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, मृतकों में तीन महिलाएं और दो युवती शामिल

भर भराकर गिरी घर की छत, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, मृतकों में तीन महिलाएं और दो युवती शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : October 25, 2020/9:29 am IST

हैदराबाद: तेलंगाना में शनिवार देर रात एक घर की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। नगरकुरनूल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाकिर हुसैन ने बताया कि जिले में बुड्डाराम गांव में बारिश के पानी से गीली हुई मिट्टी की छत रात एक बजे के आसपास गिर गई, जिसकी वजह से तीन महिलाओं और दो लड़कियों की मौत हो गई।

Read More: ज्योतिरादित्य सिंधिया का कृत्य देखकर रो रही होगी पिता माधव राव की आत्मा, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र तिवारी ने साधा निशाना

हुसैन ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ परिवार के एक वरिष्ठ सदस्य की पहली पुण्यतिथि पर परिवार के नौ सदस्य शनिवार को जमा हुए थे। उनमें से आठ व्यक्ति एक ही कमरे में सो रहे थे जबकि एक व्यक्ति घर के बाहर सो रहा था। पांच महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। ’’

Read More: राहुल गांधी बोले- आदिवासी ही हैं धरती के असली मालिक, सराहना करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा- बड़ी है आपकी सोच

उन्होंने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है और पोस्टमार्टम के लिए शवों को सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। तेलंगाना में पिछले सप्ताह भारी बारिश हुई थी और इससे संबंधित घटनाओं में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई थी।’’

Read More: सरहदों की सुरक्षा कर रहे सैनिकों के सम्मान में एक दीया जरूर जलाएं: मोदी

 
Flowers