एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना संक्रमित मिले, प्री फ्लाइट कोविड टेस्ट में रिपोर्ट आई पॉजिटिव | 5 pilots of Air India found COVID19 positive, during the pre-flight COVID test

एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना संक्रमित मिले, प्री फ्लाइट कोविड टेस्ट में रिपोर्ट आई पॉजिटिव

एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना संक्रमित मिले, प्री फ्लाइट कोविड टेस्ट में रिपोर्ट आई पॉजिटिव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : May 10, 2020/6:54 am IST

नई दिल्ली। एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एयर इंडिया के पांचों पायलट पूर्व COVID19 परीक्षण के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।

 

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,277 नए मामले सामने आए, 127 की जान गई, सं…

उड़ान ड्यूटी के लिए 72 घंटे पहले ये टेस्च किया जाता है। ये सभी मुंबई में स्थित हैं। उन्होंने चीन के लिए कार्गो उड़ानें शुरू की थी। एयर इंडिया सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है। 

पढ़ें- देश में कोरोना संक्रमितों की 62 हजार 808, स्वस्थ हुए 19 हजार 301

बता दें देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,277 नए मामले सामने आए हैं और 127 मौतें हुईं हैं।

पढ़ें- NIA ने नार्को आतंकी रंजीत सिंह को किया गिरफ्तार, हिज्बुल मुजाहिदीन …

देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 62,939 है(इसमें 41,472 सक्रिय मामले, 19,358 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 2,109 मौतें शामिल हैं) केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। 

 

 
Flowers