महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,210 नए मामले, एमएमआर में किसी की मौत नहीं | 5,210 new cases of corona virus infection in Maharashtra, no one killed in MMR

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,210 नए मामले, एमएमआर में किसी की मौत नहीं

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,210 नए मामले, एमएमआर में किसी की मौत नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : February 22, 2021/4:51 pm IST

मुंबई, 22 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,210 नए मामले सामने आए और मुंबई महानगर क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में महामारी से किसी की भी मौत नहीं हुई।

स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

इससे पहले लगातार तीन दिन तक प्रतिदिन संक्रमण के छह हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे।

एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 21,06,094 हो गए।

सोमवार को मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में 1,364 नए मामले सामने आए और विदर्भ क्षेत्र के अकोला सर्कल में 1,154 मामले सामने आए।

राज्य सरकार के अनुसार, सोमवार को कोविड-19 से 18 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 51,806 हो गई।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका के आंकड़ों के अनुसार मुंबई में कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत हो गई।

राज्य में अब तक 19,99,982 मरीज ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में अभी 52,956 मरीज उपचाराधीन हैं।

भाषा यश उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)