59 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 53.03 फीसदी मतदान | 53.03 percent polling for 59 Lok Sabha seats at 5 pm

59 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 53.03 फीसदी मतदान

59 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 53.03 फीसदी मतदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : May 19, 2019/11:32 am IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के अंतिम चरण में आज (रविवार) अलग-अलग राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, इनमें केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ भी शामिल है। शाम 5 बजे तक औसतन 53.03 फीसदी मतदान हुआ था।

राज्यवार बात करें तो शाम 5 बजे तक बिहार में 46.75 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 57.43, मध्यप्रदेश में 59.75, पंजाब में 50.49 फीसदी, उत्तरप्रदेश में 47.21, पश्चिम बंगाल में 64.87, झारखंड में 66.64 और चंडीगढ़ में 51.18 फीसदी मतदान हो चुका था। बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुआ।

यह भी पढ़ें : अमेरिका से मतदान करने आई दो युवतियां, जानिए उनके बारे में 

पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों, दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 सीटों, चौथे चरण 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों, पांचवें चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों, छठे चरण में 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों और सातवें व आखिरी चरण में 19 मई को 59 सीटों पर वोटिंग हुई।