ITBP के 56 जवान कोरोना की जद में, अब तक कुल 156 जवान हो चुके हैं संक्रमित | 56 jawans of ITBP have tested COVID19 positive in the last 24 hours

ITBP के 56 जवान कोरोना की जद में, अब तक कुल 156 जवान हो चुके हैं संक्रमित

ITBP के 56 जवान कोरोना की जद में, अब तक कुल 156 जवान हो चुके हैं संक्रमित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : May 10, 2020/1:57 pm IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है, हालात को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में चार मई से 17 मई तक लॉक डाउन कर दिया गया है। बावजूद इसके कई राज्यों में हालात काबू से बाहर होते नजर आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है​ कि पिछले 24 घंटे के भीतर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस 56 जवानों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अईटीबीपी के कुल कोरोना संक्रमित जवानों की संख्या 156 हो गई है। बताया जा रहा है कि सभी मामले दिल्ली से हैं।

Read More: mothers day special: विधवा मां ने मजदूरी कर तीन बेटियों को बनाया अधिकारी, प्रशासनिक सेवा में एक साथ हुआ चयन

वहीं दूसरी ओर बीएसएफ के 18 जवान और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही अब कोरोना संक्रमित बीएसएफ जवानों की संख्या 276 हो गई है। बताया जा रहा है कि आज कोरोना संक्रमित पाए गए जवानों में से 16 त्रिपुरा से और 2 दिल्ली में तैनात थे।

Read More: सरकारी नौकरी, 303 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,277 नए मामले सामने आए हैं और 127 मौतें हुईं हैं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 62,939 है (इसमें 41,472 सक्रिय मामले, 19,358 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 2,109 मौतें शामिल हैं) केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।

Read More: ज्योतिरादित्य सिंधिया-नंद कुमार साय ने फोन पर जाना अजीत जोगी का हाल, नंद कुमार ने शुरू किया महामृत्युंजय मंत्र का जाप