ग्रीन पेट्रो प्लांट में हुए ब्लास्ट की जांच के लिए 6 सदस्यीय जांच दल गठित, आग बुझाने में 4 फायरकर्मी झुलसे | 6-member investigation team formed to investigate the blast at the Green Petro plant

ग्रीन पेट्रो प्लांट में हुए ब्लास्ट की जांच के लिए 6 सदस्यीय जांच दल गठित, आग बुझाने में 4 फायरकर्मी झुलसे

ग्रीन पेट्रो प्लांट में हुए ब्लास्ट की जांच के लिए 6 सदस्यीय जांच दल गठित, आग बुझाने में 4 फायरकर्मी झुलसे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : January 10, 2021/5:28 am IST

रायपुर। राजधानी के सिलतरा इलाके की ग्रीन पेट्रो प्लांट में हुए ब्लास्ट के बाद पुलिस ने एक छह सदस्यीय जांच दल का गठन कर पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं….एसएसपी रायपुर के द्वारा जारी आदेश में सीएसपी उरला, वरिष्ठ वैज्ञानिक, टीआई घरसींवा, चौकी प्रभारी सिलतरा समेत स्टेट फायर सर्विसेज के एक डीएसपी स्तर के अधिकारी को शामिल कर आग लगने के कारणों समेत पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं।

ये भी पढ़ेंः CM भूपेश बघेल लोकवाणी में आज करेंगे ‘युवाओं से बात’, आकाशवाणी पर 10…

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को लगी भीषण आग पर आधी रात में काबू पा लिया गया था लेकिन प्लांट में आग लगने पर बुझाने पहुंचे निजी दमकल के चार फायरकर्मी झुलस गये थे जिन्हे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ेंः हड़ताल या आस्था से खिलवाड़? प्रदर्शनकारियों ने देवी आने का किया नाटक,…

 
Flowers