6 नक्सलियों ने सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा को अपनाया, 5 पर है 15 लाख का इनाम | 6 Naxalites surrendered and adopted the mainstream of society, 5 have a reward of 15 lakhs

6 नक्सलियों ने सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा को अपनाया, 5 पर है 15 लाख का इनाम

6 नक्सलियों ने सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा को अपनाया, 5 पर है 15 लाख का इनाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : February 19, 2021/1:17 pm IST

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़। दंतेवाड़ा में 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा को अपना लिया है। सरेंडर करने वाले 6 में से 5 नक्सलियों पर 15 लाख का इनाम घोषित है।

पढ़ें- उन स्कूलों को करना होगा बंद, जहां सामने आए कोरोना क…

सभी ने एसपी और डीआईजी सीआरपीएफ के सामने आत्मसमर्पण किया है। सभी नक्सली कई बड़े वारदातों में शामिल रहे हैं। 

पढ़ें- उज्जैन का ‘शहर संग्राम’, नगर निकाय चुनाव की जंग, कि…

थाना प्रभारी पर ग्रामीणों से वसूली का आरोप

वहीं दूसरी ओर सुकमा में नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर पोलमपल्ली थाना प्रभारी पर ग्रामीणों से पैसा वसूलने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी रामाराम पर गांव के ग्रामीणों से धमकी देकर पैसे लेने का आरोप है। 

पढ़ें- महज एक मिस कॉल से मिलेगा 25 लाख रुपए लोन, मैसेज कर …

नक्सलियों की माने तो थानेदार ने ग्रामीणों से धमकी देकर 50 हजार वसूले हैं। मामले में न्यायिक जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की गई है।