शराब में 600 करोड़ सेस वसूला गया, लेकिन नहीं किया जा रहा खर्च 1 रुपए, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का आरोप | 600 crore cess was charged in liquor, but not 1 rupee is being spent, former minister Brijmohan Aggarwal alleges

शराब में 600 करोड़ सेस वसूला गया, लेकिन नहीं किया जा रहा खर्च 1 रुपए, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का आरोप

शराब में 600 करोड़ सेस वसूला गया, लेकिन नहीं किया जा रहा खर्च 1 रुपए, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : April 9, 2021/11:50 am IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति भयावह होते जा रही है। रोजाना प्रदेश से डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। बिगड़ते हालात को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के मरीजों को जीवन रक्षक दवाएं नहीं मिल पा रही है। अस्पतालों में इंजेक्शन, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं है।

Read More: मैरिज रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा महंगा, शुल्क दरों में कई गुना वृद्धि, हर साल की देनी होगी अतिरिक्त लेट फीस

उन्होंने आगे कहा है कि बिगड़ते हालात के बाद बावजूद कोई सेंटर नहीं खुल पा रहा है। कोरोना के नाम से शराब में 600 करोड़ रुपए सेस वसूला गया है, लेकिन सेस का एक भी पैसा खर्च नहीं किया जा रहा है। वहीं, सांसद सुनील सोनी ने कहा है कि कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए सहयोग करना चाहते हैं।नेताप्रतिपक्ष के नेतृत्व में खुद मुख्य सचिव से मिलने आए हैं।

Read More: CM भूपेश ने बोला हमला, कहा- मंत्री TS के जवाब से बौखला गए हैं केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, कोरोना मुद्दे पर बंद करें राजनीति

बता दें कि प्रदेश में बिगड़ते हालात को देखते हुए भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को प्रमुख सचिव अमिताभ जैन से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने संकट से निपटने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Read More: रायपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई ना होने से मचा हाहाकार, हर दिन 10 हजार डोज की जरूरत, आज एक भी नहीं मिली

सीएस अमिताभ जैन से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमने मुख्य सचिव से मांग की है कि बेड की संख्या, ऑक्सीजन व्यवस्था, कितने वेंटिलेटर हैं, कोरोना मरीजों को दवाई मिल रहीं या नहीं और चिकित्सक के परामर्श मिल रहा है कि नहीं इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाए।

Read More: कोरोना की स्थिति को लेकर भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने CS अमिताभ जैन से की मुलाकात, नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कही ये बात…