त्यौहारों के सीजन में लोगों को राहत, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 62.50 रूपए की कटौती | 62.50 / ruduce price for non-subsidized cylinders

त्यौहारों के सीजन में लोगों को राहत, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 62.50 रूपए की कटौती

त्यौहारों के सीजन में लोगों को राहत, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 62.50 रूपए की कटौती

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : August 1, 2019/3:09 am IST

नई दिल्ली। त्यौहारों के सीजन में आम लोगों को राहत दी गई है। बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 62.50 रुपये घटाए गए हैं। बिना सब्सिडी या बाजार कीमत वाले एलपीजी की कीमत 574.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी। नई दरें बुधवार मध्यरात्रि से लागू हो गई है।

पढ़ें- ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन के मारे जाने…

ग्राहकों को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का उपयोग सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद करना होता है। कंपनी के अनुसार इससे पहले जुलाई की शुरूआत में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी। कुल मिलाकर जुलाई में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 163 रुपये कम हुई है।

पढ़ें- मोदी सरकार के इस फैसले के बाद किसानों को होगा सीधा लाभ, कैबिनेट ने इस अहम प्र..

बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर का दाम घटने का असर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर लेते समय किए जाने वाले भुगतान पर भी पड़ेगा। उपभोक्ता को अगस्त में 14.2 किलो का सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर लेते समय अब 574.50 रुपये का भुगतान करना होगा। जुलाई में इसके लिये 637 रुपये चुकाने पड़ते थे।

पढ़ें- मुस्लिम डिलीवरी बॉय होने के कारण कैंसिल किया फूड ऑर्डर, Zomato बोला…

लगातार दूसरे माह रसोई गैस के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। लखनऊ में गैर सब्सिडी वाला घरेलू सिलेंडर 62.50 रुपए सस्ता हो गया है। इस महीने घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो) के लिए आपको 611.50 रुपए चुकाने होंगे। जुलाई में सिलेंडर 674 रुपए का था। कम हुई दरें गुरुवार से लागू हो गई हैं। उपभोक्ताओं के बैंक खातों में अब 118 रुपए की सब्सिडी जाएगी। उपभोक्ताओं को वास्तविक रूप में सिलेंडर 493.50 रुपए का पड़ेगा।

पढ़ें- 7th Pay Commission, कर्मचारियों का वेतनमान दूसरे तरीकों से होगा निर..

मिठाई, नमकीन के दुकानदार या अन्य कारोबारियों को भी इस माह कॉमार्शियल सिलेंडर (19 किलो) 1095 रुपए का मिलेगा। क्योंकि लगातार दूसरे माह व्यवसायिक सिलेंडर के दामों में भारी कमी आई है। इस माह 126 रुपए कम हुए हैं। बीते दो माह में कॉमर्शियल सिलेंडर पर रिकार्ड 308.50 रुपए की कमी आई है।

मुठभेड़ में नक्सल कमांडर ढेर

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/u6-UKfb2KDs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>