सालभर में मारे गए 65 माओवादी, मुठभेड़ स्थल से मृत ठेकेदार का 3 लाख का चेक बरामद | 65 Maoists killed in a year

सालभर में मारे गए 65 माओवादी, मुठभेड़ स्थल से मृत ठेकेदार का 3 लाख का चेक बरामद

सालभर में मारे गए 65 माओवादी, मुठभेड़ स्थल से मृत ठेकेदार का 3 लाख का चेक बरामद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : December 3, 2018/8:09 am IST

सुकमा। पुलिस और नक्सलियों के बीच एक साल में हुई मुठभेड़ों में 65 नक्सली मारे गए हैं। नक्सली प्रवक्ता गणेश उसके ने प्रेस नोट जारी कर दी यह बात स्वीकार की है। वहीं नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के सदस्य अरविंद की बीमारी से मौत हुई है।

नक्सल प्रवक्ता के अनुसार नक्सली कमांडर उद्धाम सिंह दरभा डिविज़न मे हुए मुठभेड़ में मारा गया। कसानुर मुठभेड़ मे 40 नक्सली मारे गए। नक्सलियों ने 2 से 8 दिसम्बर तक नक्सलियो ने PLGA सप्ताह मनाने का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें : पुरुष हॉकी विश्व कप, कोच हरेंद्र सिंह ने कहा- अब क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने के साथ खेलना होगा 

वहीं बीते गुरूवार को सुकमा के ही मुलेर में हुए मुठभेड़ स्थल से ठेकेदार हरिशंकर साहू का चेक बरामद नक्सल कैंप से बरामद हुआ है। तीन लाख रुपए का यह चेक दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के कैंप से बरामद हुआ है। मौके से मौक़े से ठेकेदार एवं मज़दूरों के मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुए हैं। गौरतलब है कि नक्सलियों ने चिचोरगुड़ा गांव में ठेकेदार हरिशंकर साहू की हत्या कर दी थी।