70 लाख दो तब छोड़ेंगे बेटे को, मेडिकल के लापता छात्र के पिता से मांगी गई बड़ी फिरौती, पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग | 70 lakh ransom sought from father of missing medical student, case registered

70 लाख दो तब छोड़ेंगे बेटे को, मेडिकल के लापता छात्र के पिता से मांगी गई बड़ी फिरौती, पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग

70 लाख दो तब छोड़ेंगे बेटे को, मेडिकल के लापता छात्र के पिता से मांगी गई बड़ी फिरौती, पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : January 19, 2021/3:08 pm IST

गोंडा (उप्र) 19 जनवरी (भाषा) । जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित एससीपीएम कालेज आफ नर्सिंग एंड मेडिकल साइंसेज हारीपुर में अध्ययनरत बीएएमएस के कल शाम से लापता छात्र का अपहरण कर 70 लाख रु की फिरौती मांगे जाने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार छात्र के पिता की तहरीर पर स्थानीय थाने में मंगलवार को अभियोग पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः KBC के जरिए अमिताभ बच्चन की सिफारिश हो गई मंजूर ! शासन ने किया आरक्षक पत्नी का ट्रांसफर, अब साथ र…

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर निवासी गौरव हालदार स्थानीय एससीपीएम कालेज में बीएएमएस का छात्र है। वह कालेज के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को करीब तीन-चार बजे के आसपास कालेज से वह गायब हो गया।

उन्‍होंने बताया कि मंगलवार को दोपहर में उसके पिता के मोबाइल पर काल आई कि आपके बेटे का अपहरण कर लिया गया है। 22 जनवरी तक 70 लाख रुपये मुझ तक पहुंचा दो तो आपके बच्चे को छोड़ दिया जाएगा। इस सूचना के बाद अपने लापता पुत्र की तलाश में जुटे परिजनों में हड़कम्प मच गया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

ये भी पढ़ेंः KBC के जरिए अमिताभ बच्चन की सिफारिश हो गई मंजूर ! शासन ने किया आरक्षक पत्नी का ट्रांसफर, अब साथ र…

एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सहपाठियों से पूछताछ कर जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि लापता छात्र के पिता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। उसकी सकुशल बरामदगी के लिए कई टीमें गठित कर रवाना कर दी गई हैं। एसओजी और सर्विलांस सेल को भी सक्रिय कर दिया गया है। वह स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।

एसपी ने कहा कि पुलिस छात्र की सकुशल और सुरक्षित बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।