त्रिपुरा में कोविड-19 के 700 नए मामले, पांच मरीजों की मौत | 700 new covid-19 cases in Tripura, five patients killed

त्रिपुरा में कोविड-19 के 700 नए मामले, पांच मरीजों की मौत

त्रिपुरा में कोविड-19 के 700 नए मामले, पांच मरीजों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : June 9, 2021/9:50 am IST

अगरतला नौ जून (भाषा) त्रिपुरा में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 700 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56,169 हो गयी जबकि पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 574 हो गयी।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

त्रिपुरा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या फिलहाल 5,152 है। बीते 24 घंटे के दौरान 563 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। अब तक 50,380 लोग इस जानलेवा संक्रमण को मात दे चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक कोविड-19 से ठीक होने की दर 89.79 प्रतिशत है।

इस बीच, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान संक्रमित होने वाले 50 से 60 प्रतिशत लोग वायरस के डबल म्यूटेंट अथवा डेल्टा स्वरूप से संक्रमित हुए हैं।

अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज (एजीएमसी) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ तपन मजूमदार ने कहा, ‘ कुछ अन्य राज्यों की तरह त्रिपुरा में डेल्टा स्वरूप के मामले भी करीब 50 से 60 प्रतिशत तक हैं। कोरोना वायरस का डबल म्यूटेंट स्वरूप युवाओं के अलावा बच्चों को भी संक्रमित कर रहा है। यह एक गंभीर चिंता का विषय है।’

भाषा

रवि कांत पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)