पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 73 और लोगों की मौत | 73 more people killed in corona virus infection in Punjab

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 73 और लोगों की मौत

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 73 और लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : September 3, 2020/3:29 pm IST

चंडीगढ़, तीन सितंबर (भाषा) पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 73 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,690 हो गई वहीं संक्रमण के 1,527 नए मामले सामने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 58,515 हो गए।

आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

राज्य में अब 15,554 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है।

बुलेटिन के अनुसार लुधियाना में 18,कपूरथला में दस, जालंधर में सात और पटियाला, फिरोजपुर और मोगा से पांच-पांच लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

बुलेटिन के अनुसार अमृतसर में चार, रूपनगर में तीन, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और संगरूर में दो-दो और बठिंडा, फाजिल्का, मोहाली, मुक्तसर, एसबीएस नगर और तरन तारन में एक-एक लोगों की मौत हो गई।

बुलेटिन में कहा गया कि 1,529 रोगियों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार से राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 41,271 हो गई।

इसमें कहा गया है कि गंभीर रूप से बीमार 68 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 470 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers