तेलंगाना में कोविड-19 के 7,430 नए मामले, 56 लोगों की मौत | 7,430 new Covid-19 cases in Telangana, 56 people killed

तेलंगाना में कोविड-19 के 7,430 नए मामले, 56 लोगों की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 7,430 नए मामले, 56 लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : May 2, 2021/6:53 am IST

हैदराबाद, दो मई (भाषा) तेलंगाना में कोविड-19 के 7430 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 4.50 लाख के पार चले गए जबकि 56 और लोगों के जान गंवाने के बाद, कुल 2,368 लोगों की मौत हो गई।

एक सरकारी बुलेटिन में एक मई को रात आठ बजे तक के आंकड़े उपलब्ध कराते हुए बताया गया है कि वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 1,546 नए मामले आए। इसके बाद मेडचल मल्काजगिरी में 533 और रंगारेड्डी में 475 नए मामले आए।

राज्य में संक्रमण के कुल 4,50,790 मामले आ चुके हैं जबकि 5,567 मरीज स्वस्थ हो गए हैं जिससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 3,67,727 हो गई है।

राज्य में 80,695 मरीज उपचाराधीन हैं और शनिवार को करीब 76 हजार नमूनों की जांच की गई।

अभी तक राज्य में 1.30 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

राज्य में मृत्यु दर 0.52 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.1 प्रतिशत है।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)