ओड़िशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नये मामले | 75 new cases of corona virus infection in Odisha

ओड़िशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नये मामले

ओड़िशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नये मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : February 17, 2021/9:37 am IST

भुवनेश्वर, 17 फरवरी (भाषा) ओड़िशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,36,397 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।

विभाग ने बताया कि 75 नये मामले प्रदेश के 30 में से 17 जिलों में सामने आये हैं । इनमें से 46 मामले विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से जबकि 29 मामले स्थानीय संक्रमितों के संपर्कों के कारण सामने आये हैं ।

विभाग ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार से किसी की भी इस महामारी के कारण मौत नहीं हुयी है । राज्य में यह वायरस 1912 लोगों की जान ले चुका है ।

इसने बताया कि प्रदेश में अभी 732 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 3,33,700 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।

विभाग ने बताया कि मंगलवार तक प्रदेश में 4,92,695 स्वास्थ्यकर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है ।

भाषा रंजन रंजन मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)