फूड प्वॉइजनिंग से 75 लोग बीमार, 22 की हालत गंभीर, शादी समारोह में खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत | 75 people sick from food poaching, serious condition of 22

फूड प्वॉइजनिंग से 75 लोग बीमार, 22 की हालत गंभीर, शादी समारोह में खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

फूड प्वॉइजनिंग से 75 लोग बीमार, 22 की हालत गंभीर, शादी समारोह में खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : April 19, 2019/4:50 am IST

भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापुर के तुएगहन गांव में फूड प्वॉइजनिंग के शिकार 75 लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इनमें से 22 की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें हायर सेंटर अस्पताल में रेफर किया गया है।

पढ़ें- समता आर्केड में 25 आईटी अफसरों ने मारा छापा, गुरुवार शाम से जारी है कार्रवाई, कारोबारियों में हड़कंप

बताया जा रहा है गांव में शादी समारोह के दौरान खाना खाने के बाद सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी दस्त की शिकायत के बाद सभी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पीड़ितों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं।

पढ़ें- मतदान खत्म होते ही भाजपा नेता पर हमला, सिर पर आई गंभीर चोट

पहले इन्हें इलाजे के लिए हाटकर्रा, कोरर, धनेलीकनहर अस्पताल ले जाया गया लेकिन पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ने पर पीड़ितों को भानुप्रतापपुर और कांकेर रेफर किया गया जहां मरीजों का इलाज जारी है। गंभीर पीड़ितों को कांकेर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग ने गांव में शिविर लगाया है। विभाग ने खाने का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।