महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनावों में 79 प्रतिशत मतदान | 79 percent polling recorded in Gram Panchayat elections in Maharashtra

महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनावों में 79 प्रतिशत मतदान

महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनावों में 79 प्रतिशत मतदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : January 15, 2021/6:37 pm IST

मुंबई, 15 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के 34 जिलों में 12,711 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए शुक्रवार को 79 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य के निर्वाचन आयुक्त यू पी एस मदन ने यह जानकारी दी।

पिछले साल 11 दिसंबर को 14,234 ग्राम पंचायतों के चुनाव की घोषणा की गयी थी लेकिन कुछ स्थानीय निकायों में निर्विरोध उम्मीदवार चुन लिए गए।

आयोग ने कहा है नक्सल प्रभावित जिला गढ़चिरौली की छह तालुकाओं की 162 ग्राम पंचायतों में मतदान 20 जनवरी को होगा।

निर्वाचन आयुक्त ने एक बयान में कहा, ‘‘शुक्रवार को 12,711 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ। गढ़चिरौली में मतगणना 22 जनवरी को होगी। बाकी जिलों में मतगणना 18 जनवरी को होगी।’’

शुक्रवार को 1,25,709 सीटों के लिए मतदान हुआ। सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढे़ पांच बजे तक मतदान हुआ।

गढ़चिरौली और गोंदिया की चार तालुकाओं में मतदान दिन में तीन बजे खत्म हो गया।

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers