कंडक्टर चला रहा था बस, रेलवे स्टेशन के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, 8 लोगों को आई गंभीर चोट | 8 people injured from bus stand

कंडक्टर चला रहा था बस, रेलवे स्टेशन के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, 8 लोगों को आई गंभीर चोट

कंडक्टर चला रहा था बस, रेलवे स्टेशन के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, 8 लोगों को आई गंभीर चोट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : June 9, 2019/4:11 am IST

महासमुंद। जिले के बेलसोंडा रेलवे स्टेशन के पास बस अनियंत्रित बस पलट गई। हादसे में बस सवार 8 लोग घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। घायलो में एक बच्ची व चार नाबालिग एवं तीन पुरूष शामिल हैं।

पढ़ें- नर्स से दुष्कर्म, सहयोगी ने शादी का झांसा देकर लगातार बनाए संबंध.. देखिए

बता दें जीत ट्रेव्हल्स की बस क्रमांक सीजी 06 एच 1244 नांदगांव बुंकिंग में आई हुई थी। बस चन्द्रपुर के लिए बुकिंग के लिए आई थी और चालक बस को खड़ी कर चला गया। चालक के चले जाने के बाद कंडक्टर गांव के 8 लोगों को बस में बैठाकर निकल पड़ा। बेलसोंडा रेलवे स्टेशन के पास पहुंचते ही बस अनिंयत्रित होकर पलट गई। बस पलट जाने से तीन लोग बस में फंस गये ।

पढ़ें- लोक संगीतकार खुमान साव का निधन, गृह गांव ठेकवा में …

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से बस का उठाकर तीन फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों में एक की हालत गंभीर है बाकी को मामूली चोटें आई है। घटना के बाद कंडक्टर फरार है। इस पूरे मामले में पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।

धरमलाल कौशिक का बयान.. देखिए

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/aPbzuvyqQ1M” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers