बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस 80 रुपए सस्ता | 80 LPG without subsidy

बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस 80 रुपए सस्ता

बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस 80 रुपए सस्ता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : June 1, 2017/8:50 am IST

तेल कंपनियों ने रसोई गैस उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलो का रसोई गैस सिलेंडर 80 रुपये सस्ता मिलेगा। बुधवार की आधी रात के बाद इसके लिए 646.50 रुपये भुगतान करना होगा। फिलहाल इसकी कीमत 726.50 रुपये है।

इसी तरह से 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर भी 130 रुपये सस्ता हो गया है। अब यह 1259.50 रुपये में मिलेगा। इस समय इसकी कीमत 1397.50 रुपये है।रसोई गैस की कीमत घटने से अब सब्सिडी भी कम मिलेगी। जून से प्रति सिलेंडर 181.53 रुपये रसोई गैस सब्सिडी मिलेगी। फिलहाल यह  264.58 रुपये है। इस तरह से इसमें 83.05 रुपये की कमी आएगी। 

 

 

 

 
Flowers