ओडिशा में कोविड-19 के 879 नए मरीज, इस साल एक दिन में सामने आई सर्वाधिक संख्या | 879 new covid-19 patients in Odisha, highest number reported in a day this year

ओडिशा में कोविड-19 के 879 नए मरीज, इस साल एक दिन में सामने आई सर्वाधिक संख्या

ओडिशा में कोविड-19 के 879 नए मरीज, इस साल एक दिन में सामने आई सर्वाधिक संख्या

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : April 8, 2021/11:13 am IST

भुवनेश्वर, आठ अप्रैल (भाषा) भुवनेश्वर में कोविड-19 के 879 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,45,526 हो गई। इस साल राज्य में एक दिन में सामने आए ये सर्वाधिक मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 518 मामले पृथक केन्द्रों से और 361 मामले संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में सामने आए।

उन्होंने बताया कि राज्य में खुर्दा जिले में 144, सुंदरगढ़ में 131, नौपाड़ा में 61, बरगढ़ में 53 और कटक में 50 नए मामले सामने आए।

कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिला अधिकारियों से कोविड देखभाल केन्द्रों तथा अस्पतालों में बुनियादी ढांचे मजबूत करने को कहा है।

अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में 4888 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि आज से ठीक एक माह पहले, आठ मार्च को उपचाराधीन मामले केवल 665 थे। राज्य में अभी तक 3,38,662 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 1,923 बनी हुई है। वहीं, कोविड-19 के 53 मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है।

राज्य में अभी तक 92.75 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। यहां नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 3.73 प्रतिशत है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)