राज्य आपदा मोचन निधि से सभी जिलों को 9 करोड़ की राशि आबंटित, सीएम बघेल की पहल | 9 crore allotted to all districts from State Disaster Response Fund, CM Baghel's initiative

राज्य आपदा मोचन निधि से सभी जिलों को 9 करोड़ की राशि आबंटित, सीएम बघेल की पहल

राज्य आपदा मोचन निधि से सभी जिलों को 9 करोड़ की राशि आबंटित, सीएम बघेल की पहल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : April 14, 2021/8:49 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशानिर्देश पर वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रदेश के जिला चिकित्सालय, स्वास्थ्य केन्द्रों और चिन्हांकित कोविड अस्पताल, आईसोलेशन सेंटरों में चिकित्सकीय परीक्षण के लिए मशीन और उपकरण- चिकित्सकीय उपकरण मद मे नौ करोड़ रुपये की राशि के आबंटन की स्वीकृति संचालक स्वास्थ्य सेवाएं की ओर से प्रदान की गई है।

पढे़ं- खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना और आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों के लिए कोरोना उपचार की दरें ज…

कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव हेतु आपदा मोचन निधि से राज्य के सभी 28 जिलों में राशि का आबंटन किया गया है। रायपुर जिले को 90 लाख रुपये, बलौदाबाजार जिले को 25 लाख रुपये, गरियाबंद जिले को 55 लाख

पढ़ें- कोरोना का कहर: छत्तीसगढ़ के 6 और जिले आज से हों…

महासमुंद जिले को 35 लाख, धमतरी जिले को 40 लाख, दुर्ग जिले को 50 लाख, बालोद जिले को 10 लाख, बेमेतरा जिले को 40 लाख, राजनांदगांव जिले को 40 लाख, कवर्धा जिले को 40 लाख, बिलासपुर को 20 लाख, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को 50 लाख, मुंगेली को 50 लाख।

पढ़ें- सीएम भूपेश ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर को उ…

जांजगीर-चाम्पा को 20 लाख, कोरबा को 20 लाख, रायगढ़ को 20 लाख, दंतेवाड़ा को 20 लाख, सुकमा को 10 लाख, बीजापुर को 10 लाख, कांकेर को 25 लाख, बस्तर को 20 लाख, कोंडागांव को 30 लाख, नारायणपुर को 20 लाख, कोरिया को 30 लाख, जशपुर को 30 लाख, सरगुजा को 50 लाख, बलरामपुर को 10 लाख और सूरजपुर जिले को 40 लाख रुपये की राशि आबंटित की गई है। उपरोक्त आबंटित राशि का उपयोग केवल नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव से संबंधित कार्यों में ही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।