कोलंबिया: समुद्र में 4 मंजिला टूरिस्ट जहाज डूबने से 9 लोगों की मौत, 28 लापता | 9 people killed, 28 missing, 4-storey tourist vessel sinks in sea

कोलंबिया: समुद्र में 4 मंजिला टूरिस्ट जहाज डूबने से 9 लोगों की मौत, 28 लापता

कोलंबिया: समुद्र में 4 मंजिला टूरिस्ट जहाज डूबने से 9 लोगों की मौत, 28 लापता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : June 26, 2017/10:38 am IST

 

कोलंबिया: कोलंबिया में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ। समुद्र में चार मंजिला टूरिस्ट अल-अल्मीरांते नाम का जहाज डूब जाने से 9 लोगों की मौत और 28 लोग लापता बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जहाज में लगभग 150 लोग सवार थे।  मेडेलिन से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर जाकर यह जहाज डूब गया। लोगों को बचाने के लिए बचाव कार्य जारी है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, लगभग 100 लोगों को बचाया गया है, वहीं करीब 40 लोग खुद ही किसी तरह बाहर आ गए थे। हालांकि अभी भी 28 लोग लापता हैं। 

जानकारी मुताबिक, इस 4 मंजिला जहाज के डूबता हुआ देखकर कई छोटी नाव लोगों को बचाने के लिए उसके पास पहुंच गई थी। हादसे के बाद सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो और फोटोज सामने आ रहे हैं। यह जहाज किस तरह डूबा अभी तक इसका कोई कारण नहीं मिल पाया है, कहा जा रहा है कि जहाज सिर्फ 4 मिनट के अंदर डूब गया। बता दें कि सभी लोग जहाज पर अपना वीकेंड मनाने आए थे।