covid-19 cases India 2021: देश 1 दिन में 1,34,580 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज, 91,702 नए मामले, 3403 की मौत | covid-19 cases India 2021 : 91,702 new covid-19 cases in the country

covid-19 cases India 2021: देश 1 दिन में 1,34,580 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज, 91,702 नए मामले, 3403 की मौत

covid-19 cases India 2021: देश 1 दिन में 1,34,580 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज, 91,702 नए मामले, 3403 की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : June 11, 2021/6:24 am IST

covid-19 cases India 2021 : नई दिल्ली, 11 जून (भाषा) भारत में लगातार चौथे दिन 24 घंटे में कोविड-19 के एक लाख से कम 91,702 नए मामले सामने आए, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,92,74,823 हो गई है। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर भी कम होकर 4.49 प्रतिशत हो गई है।

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से परमबीर सिंह को बड़ा झटका, जांच ट्रांसफर की मांग वाली याचिका खारिज, कहा- अपने ही डिपार्टमेंट पर नहीं है भरोसा

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 3,403 और लोगों की वायरस के संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,63,079 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 11,21,671 हो गई है, जो कुल मामलों का 3.83 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 46,281 की कमी आई है।

पढ़ें- Yogi Adityanath meets PM Modi : यूपी में होने वाला …

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 37,42,42,384 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 20,44,131 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 4.49 प्रतिशत है। पिछले 18 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 5.14 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 29वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही।

पढ़ें- Toolkit case High Court Update : टूलकिट मामले पर आज…

देश में अभी तक कुल 2,77,90,073 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 94.93 प्रतिशत हो गई है। कोविड-19 से मत्यु दर 1.24 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 24,60,85,649 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं।

पढ़ें- Sonu Sood fan meetup : सोनू सूद की तस्वीर हाथ में ल…

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।

पढ़ें- CRPF recruitment 2021 free job alert : CRPF में कई …

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 3,403 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 1,915, तमिलनाडु के 358 और कर्नाटक तथा केरल के 194-194 लोग थे।

पढ़ें- LPG cylinders Refill : अब कहीं से भी भरवा सकेंगे L…

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 3,63,079 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,03,748, कर्नाटक के 32,485, तमिलनाडु के 28,528, दिल्ली के 24,748, उत्तर प्रदेश के 21,597, पश्चिम बंगाल के 16,642, पंजाब के 15,367 और छत्तीसगढ़ के 13,285 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।