देश में कोविड-19 के 94,052 नए केस, 1 दिन में 1,51,367 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज, 6,148 की मौत | 94,052 new covid-19 cases in the country, highest number of 6,148 deaths in a day

देश में कोविड-19 के 94,052 नए केस, 1 दिन में 1,51,367 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज, 6,148 की मौत

देश में कोविड-19 के 94,052 नए केस, 1 दिन में 1,51,367 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज, 6,148 की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : June 10, 2021/5:26 am IST

नई दिल्ली, 10 जून (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 94,052 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,91,83,121 हो गई। वहीं, 6,148 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,59,676 हो गई। वैश्विक महामारी के कहर की शुरुआत से लेकर अभी तक एक दिन में संक्रमण से मौत के ये सर्वाधिक मामले सामने आए हैं।

पढ़ें- एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले दिग्गज बॉक्सर डिंको सिंह का निधन, खेल जगत में शोक की लहर

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बिहार ने अपने आंकड़ों का एक बार फिर मिलान किया और संक्रमण से राज्य में 9,429 लोगों की मौत की पुष्टि की है। देश में 60 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर अब 11,67,952 है ,जो कुल मामलों का चार प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 63,463 की कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 94.77 प्रतिशत हो गई है।

पढ़ें- राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक बुद्धदेब द…

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 37,21,98,253 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 20,04,690 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 4.69 प्रतिशत है। पिछले 17 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 5.43 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 28वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही।

पढ़ें- साल का पहला सूर्य ग्रहण आज, किन शहरों में दिखेगा ‘र…

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 2,76,55,493 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.23 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 24,27,26,693 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं।

पढ़ें- खुशखबरी.. मजदूरों के खातों में 230 करोड़ ऑनलाइन ट्र…

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।

 

 
Flowers