रिश्ते के दो भाइयों से 12 लाख रुपये ठगने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज | A case filed against a person for cheating Rs 12 lakh from two brothers in the relationship

रिश्ते के दो भाइयों से 12 लाख रुपये ठगने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रिश्ते के दो भाइयों से 12 लाख रुपये ठगने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : December 11, 2020/12:22 pm IST

औरंगाबाद, 11 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र की औरंगाबाद पुलिस ने रिश्ते के दो भाइयों के साथ 12 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में नासिक में रहने वाले एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि औरंगाबाद में रहने वाले पीड़ित मोहम्मद ज़ाहिद कुरैशी और उनका रिश्ते का भाई शफीक खान आरोपी सैयद रफीक से कार खरीदना चाहते थे।

उन्होंने बताया, ‘ रफीक ने पीड़ितों को कार की तस्वीरें भेजीं। उन्होंने उससे कार खरीदने में रूचि दिखाई। आरोपी ने उन्हें कार बेचने का वादा किया और उनसे 11.80 लाख रुपये उनके खाते में डालने को कहा। ‘

अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों ने पैसा उसके खाते में डाल दिया। बाद में उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से 35000 रुपये का और भुगतान किया। ‘

उन्होंने बताया कि पैसे का भुगतान करने के बावजूद रफीक ने कुरैशी और खान को कार नहीं दी। इसके बाद रफीक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

भाषा

नोमान मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers