ब्रिटेन से इंदौर लौटे एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण की पुष्टि | A person who returned to Indore from the UK confirmed infection with a new form of corona virus

ब्रिटेन से इंदौर लौटे एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण की पुष्टि

ब्रिटेन से इंदौर लौटे एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण की पुष्टि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : January 8, 2021/8:46 am IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), आठ जनवरी (भाषा) ब्रिटेन से इंदौर लौटा एक व्यक्ति कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित पाया गया है।

प्रशासन के एक आला अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी मनीष सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की जांच में 39 वर्षीय व्यक्ति में कोविड-19 का वही नया स्वरूप मिला है जो ब्रिटेन में सामने आया है।’

उन्होंने हालांकि बताया कि इंदौर के उपनगरीय इलाके राऊ के अपने घर में पृथक-वास (होम आइसोलेशन) में रह रहे इस व्यक्ति की हालत ठीक है और उसमें महामारी के लक्षण भी नहीं हैं।

सिंह ने बताया कि इस व्यक्ति के ब्रिटेन से लौटने के बाद 39 लोग उसके संपर्क में आए थे, इनमें से 34 लोग इंदौर के बाहर के जिलों के हैं और उनके बारे में संबंधित स्थानों के प्रशासन को पहले ही सूचना दी जा चुकी है।

उन्होंने बताया, ‘इंदौर में इस व्यक्ति के संपर्क में आए पांच लोगों की कोविड-19 की जांच करा ली गई है जिनमें उसके दो परिजन शामिल हैं। ये सभी लोग स्वस्थ हैं।’

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 39 वर्षीय शख्स छह दिसंबर को ब्रिटेन से इंदौर लौटा था, उसकी इस यात्रा की जानकारी स्थानीय प्रशासन को सरकार से 23 दिसंबर को मिली और आरटी-पीसीआर पद्धति से कराई गई जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने यह पता लगाने के लिए इस व्यक्ति का नमूना 28 दिसंबर को दिल्ली के एनसीडीसी भेजा था कि कहीं वह ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस के नये स्वरूप की जद में तो नहीं है?

चिकित्सा शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक अन्य मामले में 29 वर्षीय एक व्यक्ति स्कॉटलैंड से 18 दिसंबर को इंदौर लौटा था और वह आरटी-पीसीआर पद्धति से स्थानीय स्तर पर की गई जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। उसे शहर के शासकीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने बताया, ‘यह व्यक्ति अब भी इसी अस्पताल में भर्ती है। हालांकि, एनसीडीसी की जांच से स्पष्ट हुआ है कि वह कोविड-19 के उस नये स्वरूप से संक्रमित नहीं है जो ब्रिटेन में सामने आया है।’

भाषा हर्ष

शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers