लेह हवाईअड्डे पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण कर रहा है एएआई | AAI to construct new terminal building at Leh Airport

लेह हवाईअड्डे पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण कर रहा है एएआई

लेह हवाईअड्डे पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण कर रहा है एएआई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : September 11, 2020/12:05 pm IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) लेह हवाईअड्डे पर एक नए टर्मिनल भवन का निर्माण कर रहा है। इस टर्मिनल पर सालाना 20 लाख यात्रियों की आवाजाही हो सकेगी। एएआई ने शुक्रवार को बयान में कहा कि मौजूदा टर्मिनल क्षमता सालाना नौ लाख यात्रियों की है।

बयान में कहा गया है कि यातायात में वृद्धि और बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आधुनिक सुविधाओं के नए टर्मिनल भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण पर 480 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

एएआई ने कहा कि नए टर्मिनल भवन का निर्माण दिसंबर, 2022 तक पूरा हो जाएगा। इसकी क्षमता सालाना 20 लाख यात्रियों की होगी। लेह का कुशोक बाकुला रिंपोचे हवाईअड्डा समुद्र से 3,256 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)