आम आदमी पार्टी ने ली मोदी के विरोध में पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी, प्रवक्ता ने कहा- मुझे और हमारे विधायकों का गिरफ्तार करो | AAP takes responsibility for putting up posters against Modi

आम आदमी पार्टी ने ली मोदी के विरोध में पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी, प्रवक्ता ने कहा- मुझे और हमारे विधायकों का गिरफ्तार करो

आम आदमी पार्टी ने ली मोदी के विरोध में पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी, प्रवक्ता ने कहा- मुझे और हमारे विधायकों का गिरफ्तार करो

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : May 16, 2021/5:23 pm IST

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने टीके की कमी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए शहर के कई हिस्सों में पोस्टर लगाये जाने की रविवार को जिम्मेदारी ली और कहा कि उसके कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को वह ‘परेशान’ कर रही है। वरिष्ठ आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई पार्टी को रोक नहीं पाएगी एवं वह अभियान चलाकर पूरे शहर एवं देश में ऐसे पोस्टर लगा देगी।

Read More: छत्तीसगढ़ में तेजी से सुधर रहे हालात, आज 4 हजार 888 नए मरीजों की पुष्टि, 144 की मौत

पाठक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ आप ऐसे पोस्टरों के पीछे है। मुझे और हमारे विधायकों को गिरफ्तार कीजिए लेकिन गरीब लोगों को परेशान मत कीजिए जिन्होंने मामूली पैसे के लिए पोस्टर चिपकाए।’’ दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान शहर के कई हिस्सों में कथित रूप से पोस्टर चिपकाने को लेकर 25 प्राथमिकियां दर्ज की एवं उतने ही लोगों को गिरफ्तार किया। इन पोस्टरों पर लिखा है, ‘‘मोदीजी हमारे बच्चों का वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया।

Read More: पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले में महिला ने कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात…

पाठक ने कहा कि पूरे देश में लोग यही प्रश्न पूछ रहे हैं कि प्रधानमंत्री एवं भाजपा सरकार ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान एवं इराक समेत 94 देशों को टीके की करोड़ों खुराक का निर्यात क्यों किया जिससे भारत में हजारों जानें बचायी जा सकती थी।

Read More: कोरोना के लक्षण वालों को स्वास्थ्य विभाग दे रहा बड़ी राहत, 13.78 लाख लोगों को वितरित की गई दवा किट