एडीबी ने ताकियो कोनिशि को भारत में कंट्री निदेशक नियुक्त किया | ADB appoints Tiyao Konishi as country director in India

एडीबी ने ताकियो कोनिशि को भारत में कंट्री निदेशक नियुक्त किया

एडीबी ने ताकियो कोनिशि को भारत में कंट्री निदेशक नियुक्त किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : September 14, 2020/8:38 am IST

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने ताकियो कोनिशि को भारत के लिए नया कंट्री निदेशक नियुक्त किया है।

कोनिशि ने केनिचि योकोयामा का स्थान लिया है। योकोयामा एडीबी के दक्षिण एशिया के विभाग के महानिदेशक बनाए गए हैं। वह एडीबी के मनीला मुख्यालय से कामकाज देखेंगे।

एडीबी की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि कोनिशि भारत में सरकार और अन्य विकास भागीदारों के साथ एडीबी के परिचालन और नीतिगत बातचीत की अगुवाई करेंगे।

कोनिशि ने कहा, ‘‘मेरी प्राथमिकता एडीबी की भारत के साथ लंबी और मजबूत भागीदारी को आगे बढ़ाने की होगी।’’

उन्होंने कहा कि एडीबी सरकार के साथ मिलकर काम करने और देश को समावेशी और सतत आर्थिक बदलाव को तेज करने में समर्थन को प्रतिबद्ध है। कोनिशि ने कहा, ‘‘हम भारत को कोविड-19 के प्रभाव से उबरने और आर्थिक पुनरोद्धार की प्रक्रिया में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करेंगे।’’

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers