एआईएफएफ कोचों के लिये तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कांफ्रेंस का आयोजन करेगा | AIFF to host three-day international virtual conference for coaches

एआईएफएफ कोचों के लिये तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कांफ्रेंस का आयोजन करेगा

एआईएफएफ कोचों के लिये तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कांफ्रेंस का आयोजन करेगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : September 19, 2020/10:52 am IST

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) 28 से 30 सितंबर तक कोचों के लिये अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कांफ्रेंस का आयोजन करेगा।

इस तीन दिवसीय कांफ्रेंस में कई शीर्ष स्तर के स्पीकरों के सत्र होंगे जिसमें पुरूष राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक, फिल ब्राउन, थॉमस डेनेरबी (भारत की अंडर-17 महिला राष्ट्रीय टीम के कोच), बाशिर मोहम्मद (फीफा कोचिंग विकास विभाग), डॉन स्कॉट (ब्रिटेन के फुटबाल संघ के हाई परफोरमेंस कोच) आदि शामिल हैं।

एआईएफएफ के कोच शिक्षा के प्रमुख सावियो मेडिरा ने एआईएफएफ टीवी पर बातचीत के दौरान कहा, ‘‘यह कांफ्रेंस विभिन्न पहलुओं पर आधारित होगी जैसे युवा फुटबॉल, महिला फुटबॉल, मीडिया, कोच शिक्षा जिसमें फीफा कोच शिक्षा विभाग का एक प्रशिक्षक भी होगा। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers