एएमयू के किसान आंदोलन कर रहे किसानो के समर्थन में दिल्ली सीमा पर स्वास्थ्य शिविर लगायेंगे | AMU farmers to set up health camps on Delhi border in support of agitating farmers

एएमयू के किसान आंदोलन कर रहे किसानो के समर्थन में दिल्ली सीमा पर स्वास्थ्य शिविर लगायेंगे

एएमयू के किसान आंदोलन कर रहे किसानो के समर्थन में दिल्ली सीमा पर स्वास्थ्य शिविर लगायेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : January 13, 2021/11:00 am IST

अलीगढ़, 13 जनवरी (भाषा) अलीगढ़ मुसिलम विश्वविद्यालय छात्र संयोजन समिति दिल्ली सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिये स्वास्थ्य शिविर और एक छोटा पुस्तकालय स्थापित करेगी ।

मंगलवार शाम को छात्रों द्वारा जारी एक लिखित बयान के मुताबिक कि इस बात का निर्णय छात्रों की आम सभा में लिया गया है ।

बयान में कहा गया कि पिछले तीन साल से एएमयू में छात्र संघ के चुनाव न होने के कारण वर्तमान समय में कोई छात्र संघ नही है और पूर्व छात्र संघ के नेता छात्र संयोजन समिति के माध्यम से काम कर रहे है।

बयान में कहा गया कि किसान देश के रीढ़ की हडडी के समान हैं और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान होना चाहिये ।

हजारों किसान 28 नवंबर से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर तीन कृषि कानूनों को समाप्त करने के लिये से लगातार आंदोलन कर रहे है ।

भाषा सं जफर

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers