एएससीआई ने आईपीएल के दौरान विज्ञापन को लेकर आठ ब्रांडों को नोटिस भेजा | ASCI sends notice to eight brands over advertising during IPL

एएससीआई ने आईपीएल के दौरान विज्ञापन को लेकर आठ ब्रांडों को नोटिस भेजा

एएससीआई ने आईपीएल के दौरान विज्ञापन को लेकर आठ ब्रांडों को नोटिस भेजा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : November 2, 2020/3:37 pm IST

मुंबई, दो नवंबर (भाषा) भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने आईपीएल के जारी सत्र के दौरान सरोगेट विज्ञापन को लेगर आठ शराब ब्रांडों को नोटिस भेजा है। ये नोटिस व्हिस्की, बीयर और व्हाइट लिकर ब्रांडों को भेजे गये हैं।

सरोगेट विज्ञापन ऐसे विज्ञापनों को कहा जाता है, जिसमें कंपनियां प्रतिबंधित सामानों जैसे शराब या सिगरेट के ब्रांडों का किसी अन्य उत्पाद के नाम पर विज्ञापन चलाती हैं।

जिन ब्रांडों को नोटिस भेजे गये हैं, वे आईपीएल के जारी सत्र के दौरान म्यूजिक सीडी, पैकेज्ड पेयजल, बिना अल्कोहल वाले पेय पदार्थ आदि के विज्ञापन चला रहे हैं। नियामक ने कहा कि इन आठों कंपनियों को नोटिस का जवाब देने के लिये दो दिन का समय दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि भारत में 1995 से ही शराब के विज्ञापन पर प्रतिबंध है।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)