एबॉट को उसकी नई दवा के लिये मिली डीसीजीआई की मंजूरी | Abbott gets DCGI approval for his new drug

एबॉट को उसकी नई दवा के लिये मिली डीसीजीआई की मंजूरी

एबॉट को उसकी नई दवा के लिये मिली डीसीजीआई की मंजूरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : September 3, 2020/4:09 pm IST

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) दवा बनाने वाली वैश्विक कंपनी एबॉट की दिल के दौरे तथा सीने की पुरानी बीमारियों के इलाज की दवा इवाब्राडीन को भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) की मंजूरी मिल गयी है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी है।

कंपनी की दवा को आने वाले कुछ सप्ताह में भारतीय बाजार में उतारने की योजना है।

कंपनी ने बताया कि उसके मुंबई स्थित नवोन्मेष व विकास केंद्र में इसे तैयार किया गया है।

कंपनी के स्थानीय चिकित्सा निदेशक बालागोपाल नैयर ने कहा, ‘‘दिल के दौरे तथा स्टेबल एंजाइना जैसी सीने की पुरानी बीमारियों के उपचार में लगातार दवा का सेवन महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में दिन में एक बार की ही खुराक से मरीजों को सहजता होगी।’’

महाराजा अग्रसेन अस्पताल में चिकित्सक (एमडी, डीएम कार्डियोलॉजी) डॉ भरत चानना ने कहा कि दिल के दौरे के 45 प्रतिशत मरीजों की धड़कन काफी तेज हो जाती है और करीब 40 प्रतिशत को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है। दिन में एक खुराक वाली इस दवा से मरीजों को नियमित सेवन करते रहने में सहजता होगी।

भाषा

सुमन महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers