नेपाल में तेजाब हमले के दोषियों को होगी अब 20 साल तक की कैद | Acid attack convicts in Nepal to now be imprisoned for up to 20 years

नेपाल में तेजाब हमले के दोषियों को होगी अब 20 साल तक की कैद

नेपाल में तेजाब हमले के दोषियों को होगी अब 20 साल तक की कैद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : September 28, 2020/2:39 pm IST

काठमांडू, 28 सितंबर (भाषा) नेपाल सरकार ने सोमवार को एक नया कानून लागू किया जिसमें तेजाब हमला करने वालों के लिए 20 साल तक की कैद तथा एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने की सजा का प्रावधान है।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने तेजाब तथा अन्य खतरनाक रसायनों की बिक्री और इस्तेमाल के नियमन के लिए एक अध्यादेश जारी किया।

देश में तेजाब हमले बढ़ रहे हैं और दोषियों को कड़ी सजा देने के लिए यह अध्यादेश लाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि नए कानून में तेजाब हमला करने के दोषियों के लिए 20 साल तक की कैद और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने की सजा का प्रावधान है।

उन्होंने कहा कि इस कानून के प्रावधानों के अनुसार कोई भी व्यक्ति लाइसेंस प्राप्त किए बिना तेजाब बेचने का काम नहीं कर पाएगा।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers