मुजफ्फरनगर के सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में अनुपस्थित पाए जाने पर 18 चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई | Action against 18 doctors found absent at Government Health Centres in Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर के सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में अनुपस्थित पाए जाने पर 18 चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई

मुजफ्फरनगर के सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में अनुपस्थित पाए जाने पर 18 चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : May 22, 2021/4:58 pm IST

मुजफ्फरनगर, 22 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों के कुल 18 चिकित्सक ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए हैं। जिला प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए उन चिकित्सकों का एक दिन का वेतन काटने का फैसला किया और सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा है।

मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने संवाददाताओं को बताया कि एकीकृत नियंत्रण केन्द्र में मौजूद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता चला कि 18 चिकित्सक अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित थे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम एस फौजदार ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश पर 18 डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)