कोविड-19 संबंधी समस्याओं के चलते अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल की मौत | Actor Bikramjit Kanwarpal dies due to covid-19 related problems

कोविड-19 संबंधी समस्याओं के चलते अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल की मौत

कोविड-19 संबंधी समस्याओं के चलते अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : May 1, 2021/9:51 am IST

मुंबई, एक मई (भाषा) बॉलीवुड फिल्मों ‘‘पेज थ्री” और “टू स्टेट्स” और टेलीविजन के लोकप्रिय कार्यक्रम “अदालत” में नजर आए अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल की कोरोना वायरस संबंधी जटिलताओं के कारण मौत हो गई। वह 52 वर्ष के थे।

शहर के एक अस्पताल में भर्ती अभिनेता ने शनिवार सुबह दम तोड़ दिया।

कंवरपाल के करीबी दोस्त हिमांशु डडभावला ने पीटीआई-भाषा को बताया, “उन्हें दस दिन पहले सेवेन हिल्स में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में स्थिति बिगड़ने पर आईसीयू में रखा गया था। उनकी आज सुबह करीब पांच बजे मौत हो गई।”

भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद कंवरपाल ने 2000 के शुरुआत में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। उनकी अन्य फिल्मों में “रॉकेट सिंह : सेल्समेन ऑफ द ईयर”, “जब तक है जान”, “आरक्षण” और “द गाजी अटैक” शामिल हैं।

टीवी पर उनकी प्रसिद्ध भूमिकाओं में अनिल कपूर अभिनीत “24”, “अदालत”, “दिया और बाती हम” और “यह है चाहतें’’ में निभाए गए उनके किरदार शामिल हैं।

वह आखिरी बार डिजी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरिज “स्पेशल ऑप्स” में नजर आए थे।

कंवरपाल के परिवार में उनके माता-पिता हैं।

अभिनेता के निधन की खबर के बाद सिने जगत की कई हस्तियों ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया।

अभिनेता नील नितिन मुकेश ने कहा कि कंवरपाल की अचानक मौत से उनका दिल टूट गया है।

संगीतकार-गायक विशाल डडलानी ने उन्हें शांत एवं गंभीर व्यक्तित्व वाला इंसान बताया।

अभिनेता सिद्धांत कपूर ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ ली हुई एक तस्वीर साझा की।

इसके अलावा रोहित बोस रॉय, अभिनेता बिदिता बाग और फिलमकार अशोक पंडित ने भी अभिनेता को श्रद्धांजलि दी।

भाषा

नेहा शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)