अडानी समूह ने हवाईअड्डे व्यवसाय के नेतृत्व में बदलाव किया | Adani Group changes leadership of airport business

अडानी समूह ने हवाईअड्डे व्यवसाय के नेतृत्व में बदलाव किया

अडानी समूह ने हवाईअड्डे व्यवसाय के नेतृत्व में बदलाव किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : July 18, 2021/4:11 pm IST

मुंबई 18 जुलाई (भाषा) अडानी समूह ने मुंबई हवाईअड्डे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आरके जैन को अपने हवाईअड्डों के व्यवसाय का सीईओ नियुक्त किया है।

वह बेन ज़ानदी की जगह लेंगे जो अब अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) में गैर-हवाई व्यवसाय के सीईओ का काम संभालेंगे।

यह बदलाव एएएचएल द्वारा पिछले सप्ताह मुंबई एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) का प्रबंधन जीवेके समूह से लेने के बाद किया गया है। एएएचएल अडानी समूह की सहायक कंपनी है जो हवाई अड्डों के कारोबार से जुड़ी है।

17 जुलाई को जारी एक सूचना के अनुसार एएएचएल के अध्यक्ष (परिचालन) प्रकाश तुलसियानी मुंबई हवाईअड्डे के सीईओ का कार्यभार संभालेंगे।

इसके अलावा समूह ने एएएचएल के मुख्यालय को मुंबई से अहमदाबाद स्थांतरित करने का भी निणर्य लिया है।

भाषा जतिन मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)