कोलकाता में दिवाली के अगले दिन वायु गुणवत्ता खराब रही | Air quality deteriorates on next day of Diwali in Kolkata

कोलकाता में दिवाली के अगले दिन वायु गुणवत्ता खराब रही

कोलकाता में दिवाली के अगले दिन वायु गुणवत्ता खराब रही

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : November 15, 2020/7:39 pm IST

कोलकाता, 15 नवंबर (भाषा) कोलकाता में काली पूजा और दिवाली के चौबीस घंटे बाद रविवार शाम को वायु गुणवत्ता का स्तर खराब हो गया लेकिन यह पिछले साल की दिवाली के अगले दिन के मुकाबले बेहतर रहा।

पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार की अपेक्षा अधिक दर्ज किया गया। हालांकि, उत्तरी कोलकाता में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही, अन्य स्थानों में यह मध्यम दर्ज की गई।

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तरी कोलकाता स्थित रवींद्र भारती विश्वविद्यालय परिसर में रविवार रात आठ बजे वायु निगरानी स्टेशन पर एक्यूआई 287 दर्ज किया गया जो कि शनिवार को इसी समय 226 था।

भाषा यश अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)