भारत में 5जी को बढ़ावा देने के लिये एयरटेल, क्वालकॉम ने मिलाये हाथ | Airtel, Qualcomm join hands to promote 5G in India

भारत में 5जी को बढ़ावा देने के लिये एयरटेल, क्वालकॉम ने मिलाये हाथ

भारत में 5जी को बढ़ावा देने के लिये एयरटेल, क्वालकॉम ने मिलाये हाथ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : February 23, 2021/11:27 am IST

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल और चिपनिर्माता क्वालकॉम ने भारत में 5जी पर अमल में तेजी लाने के लिये मंगलवार को साझेदारी की घोषणा की।

एयरटेल ने हाल ही में हैदराबाद शहर में एक लाइव वाणिज्यिक नेटवर्क पर 5जी सेवा का प्रदर्शन किया है। इस तरह एयरटेल ऐसा करने वाली भारत की पहली दूरसंचार कंपनी बन गयी है।

कंपनी के एक बयान के अनुसार, ‘‘अपने नेटवर्क विक्रेताओं और उपकरण भागीदारों के माध्यम से एयरटेल वर्चुअलाइज्ड और ओपन रैन-आधारित 5जी नेटवर्क की शुरुआत करने के लिये क्वालकॉम के 5जी रैन प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगी। एयरटेल ओ-रैन गठजोड़ के निदेशक मंडल की सदस्य होने के नाते इसे सफल बनाने को प्रतिबद्ध है। कंपनी भारत में ओ-रैन का क्रियान्वयन करने के लिये क्वालकॉम के साथ मिलकर काम कर रही है।’’

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers