सेवाओं को बेहतर करने के लिए स्पेक्ट्रम, क्षमता बढ़ाने पर निवेश किया है एयरटेल ने:सीईओ | Airtel invests on spectrum, capacity building to improve services: CEO

सेवाओं को बेहतर करने के लिए स्पेक्ट्रम, क्षमता बढ़ाने पर निवेश किया है एयरटेल ने:सीईओ

सेवाओं को बेहतर करने के लिए स्पेक्ट्रम, क्षमता बढ़ाने पर निवेश किया है एयरटेल ने:सीईओ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : April 29, 2021/3:09 pm IST

नयी दिल्ली , 29 अप्रैल (भाषा) कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच निजी क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता एयरटेल ने कहा है कि ‘इस कठिन समय’ में उसका प्रयास है कि उसकी सेवाओं पर ग्राहकों का पूरा भरोसा रहे और सेवाओं को लेकर उनका अनुभव सुखद रहे।

कंपनी साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते खतरों को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षात्मक उपाय भी कर रही है।

कंपनी ने कहा है कि उसने सेवाओं की गुणवत्ता और कवरेज के विस्तार के लिए स्‍पेक्‍ट्रम पर 18,000 करोड़ रूपये से ज्‍यादा का नया निवेश किया है, जिससे आने वाले महीनों में इनडोर कवरेज में “जबरदस्त” सुधार होगा।

एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोपाल विट्ठल ने “कोविड-19 की दुखद और विनाशकारी दूसरी लहर” के बीच ग्राहकों के नाम संदेश में कहा है कि ‘कंपनी ने यह सुनिश्चित करने के लिये कई कदम उठाये हैं कि उसका कवरेज और यूजर का अनुभव बेहतर हो।’

उन्होंने कहा है कि कंपनी “साइबर फ्रॉड्स में भारी बढ़ोतरी” के बीच सुरक्षा-सम्‍बंधी उपाय बढ़ा रही है।

विट्ठल ने इसी संदर्भ में सिम की बिना सम्पर्क होम डिलिवरी और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा का उल्लेख करते हुए कहा है कि कंपनी ग्राहकों की सुरक्षा और सुविधा के लिये प्रतिबद्ध है।नेटवर्क की मजबूती के बारे में उन्‍होंने कहा कि कंपनी ने एक “बहुमूल्‍य स्‍पेक्‍ट्रम खरीदने के लिये 18000 करोड़ रूपये से ज्‍यादा का निवेश किया है, जो आने वाले महीनों में इनडोर कवरेज को उल्लेखनीय ढंग से सुधारेगा।”

उन्‍होंने बताया कि एयरटेल ने अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिये अतिरिक्‍त 20000 करोड़ रूपये का निवेश भी किया है, ताकि उपभोग बढ़ने पर भी आपका अनुभव बेहतर रहे।

कोविड19 महामारी के बीच लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसी पाबंदियों के बीच दूरसंचार सेवाओं की मांग बढ़ी है।

दूरसंचार विनियामक ट्राई की त्रैमासिक सेक्‍टर अपडेट के अनुसार, दिसंबर तिमाही के दौरान वायरलेस डाटा के कुल उपयोग का परिमाण क्रमिक आधार पर लगभग 4.7 प्रतिशत बढ़ा। प्रति सब्‍सक्राइबर प्रतिमाह वायरलेस डाटा का औसत उपयोग 12.13 जीबी था। ट्राई के अनुसार, दिसंबर 2020 में खत्‍म हुई तिमाही के दौरान वायरलेस डाटा के कुल उपयोग का परिमाण बढ़कर 26405 पेटाबाइट्स हो गया था।

भाषा

मनोहर रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)