अमेजन इंडिया ने अपने डिलिवरी नेटवर्क में महिंद्रा इलेक्ट्रिक के करीब 100 वाहनों को किया शामिल | Amazon India inducts nearly 100 Mahindra Electric vehicles into its delivery network

अमेजन इंडिया ने अपने डिलिवरी नेटवर्क में महिंद्रा इलेक्ट्रिक के करीब 100 वाहनों को किया शामिल

अमेजन इंडिया ने अपने डिलिवरी नेटवर्क में महिंद्रा इलेक्ट्रिक के करीब 100 वाहनों को किया शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : February 23, 2021/6:21 am IST

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन इंडिया और ई-वाहन कंपनी महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को एक साझेदारी की घोषणा की। इसके तहत अमेजन ने देश में अपने डिलिवरी नेटवर्क में महिंद्रा इलेक्ट्रिक के करीब 100 ई-वाहनों को शामिल किया है।

दोनों कंपनियों के एक संयुक्त बयान के अनुसार, महिंद्रा के करीब 100 ट्रियो जोर ई-वाहनों को देश के सात शहरों में अमेजन के डिलिवरी नेटवर्क में शामिल किया गया है। ये शहर बेंगलुरू, नयी दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, भोपाल, इंदौर और लखनऊ हैं। इन्हें अमेजन इंडिया के डिलिवरी सेवा साझेदारों के नेटवर्क में शामिल किया गया है।

उल्लेखनीय है कि अमेजन ने पर्यावरण को लेकर किये एक आश्वासन के तहत 2030 तक अपने वैश्विक डिलिवरी नेटवर्क में एक लाख ई-वाहनों को शामिल करने की घोषणा की थी। इसके तहत कंपनी भारत में 2025 तक डिलिवरी नेटवर्क में 10 हजार ई-वाहनों को शामिल करेगी। कंपनी ने इसी के अनुरूप महिंद्रा इलेक्ट्रिक के करीब 100 ई-वाहनों को डिलिवरी बेड़े का हिस्सा बनाया है।

अमेजन ने कहा, ‘‘महिंद्रा इलेक्ट्रिक के साथ यह साझेदारी पर्यावरणीय स्थिरता लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’

महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) महेश बाबू ने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि यह साझेदारी भारत की रसद और डिलिवरी आवश्यकताओं को फिर से परिभाषित करेगी। इसके साथ ही साथ यह साझेदारी महिंद्रा और अमेजन को पर्यावरण संबंधी लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी।’’

भाषा सुमन

सुमन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)