अमेजन इंडिया अपने कर्मचारियों, विक्रेताओं, सहयोगी इकाइयों के कर्मचारियों के टीकाकरण का खर्चा उठाएगी | Amazon India will bear the cost of vaccination of its employees, vendors, associate units

अमेजन इंडिया अपने कर्मचारियों, विक्रेताओं, सहयोगी इकाइयों के कर्मचारियों के टीकाकरण का खर्चा उठाएगी

अमेजन इंडिया अपने कर्मचारियों, विक्रेताओं, सहयोगी इकाइयों के कर्मचारियों के टीकाकरण का खर्चा उठाएगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : April 12, 2021/11:47 am IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन ने सोमवार को कहा कि वह अपने और सहयोगी इकाइयों के सभी भारतीय कर्मचारियों के टीकाकरण का खर्चा उठाएगी।

कंपनी के बयान के अनुसार इसमें अमेजन फ्लेक्स ड्राइवर्स समेत डिलिवरी व्यवस्था से जुड़े भागीदार, भंडारण भागीदार ‘आई हैव स्पेस’, ट्रक भागदारी तथा उन के आश्रित शामिल हैं।

यह लाभ इस आनलाइन बिक्री मंच पर पिछले साल से सक्रिय रूप से सूचीबद्ध होने के साथ अमेजन डॉट इन पर सभी विक्रेताओं के लिए भी उपलब्ध होगा

बयान के अनुसार, ‘‘कोविड-19 टीका अब भारत में 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिये उपलब्ध है। अमेजन इंडिया अपने कर्मचारियों, अमेजन डॉट इन पर सूचीबद्ध विक्रेताओं और भागीदारों को टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित कर रही है ताकि वे स्वयं, अपने परिवार और समाज के अन्य लोगों की रक्षा कर सके।’’

बयान में कहा गया है कि कंपनी अपने, सहयोगी इकाइयों के साथ-साथ भागीदार नेटवर्क से जुड़े सभी भारतीय कर्मचारियों के टीकाकरण का खर्चा उठाएगी।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)