अनस गितैली को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया | Anas Gitelli remanded to seven-day police custody

अनस गितैली को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

अनस गितैली को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : January 12, 2021/3:21 pm IST

लखनऊ, 12 जनवरी (भाषा) एनआईए न्यायालय के विशेष न्यायाधीश विजयचंद यादव ने देश की सुरक्षा की जानकारी पाकिस्तानी खुफ़िया एजेंसी आईएसआई को मुहैया कराने के मामले में गिरफ्तार सेना के पूर्व जवान सौरभ शर्मा के सहयोगी अनस गितैली को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

हिरासत की यह अवधि 13 जनवरी की सुबह नौ बजे से शुरू होगी। यादव ने यह आदेश आतंकवाद निरोधक दस्‍ते ( एटीएस) की अर्जी को मंज़ूर करते हुए दिया है। 11 जनवरी को अभियुक्त अनस गितैली को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था।

एटीएस ने गितैली पर सेना के पूर्व जवान सौरभ शर्मा को धन मुहैया कराने का आरोप लगाया है। एटीएस ने उसे गुजरात से गिरफ्तार किया था, जबकि इससे पहले मेरठ से सौरभ शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

भाषा सं. मानसी माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)