ओडिशा के एक और मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित | Another minister from Odisha infected with corona virus

ओडिशा के एक और मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित

ओडिशा के एक और मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : September 14, 2020/11:36 am IST

भुवनेश्वर, 14 सितंबर (भाषा) ओडिशा के स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने सोमवार को बताया कि वह और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

ओडिशा में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले मंत्रियों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। इसके अलावा, राज्य के 22 विधायक और तीन सांसद भी संक्रमित पाए गए हैं।

दास ने उड़िया भाषा में किए ट्वीट में कहा, ‘ मैं और मेरी पत्नी संगीता दास कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। हम स्थिर हैं और उन सभी लोगों से कोविड जांच कराने का आग्रह करते हैं जो पिछले सात दिन में हमारे संपर्क में आए हैं।’

इससे पहले दिन में, भाजपा के प्रदेश प्रमुख समीर मोहंती ने भी कहा था कि वह वायरस से संक्रमित हो गए हैं और डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हैं।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि मोहंती को भुवनेश्वर में एम्स में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि बारगढ़ से भाजपा सांसद सुरेश पुजारी तथा नीलगिरी से विधायक सुकांत कुमार नायक भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

भाषा

नोमान शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)