ओडिशा में एक और मंत्री को कोरोना वायरस का संक्रमण | Another minister in Odisha gets corona virus infection

ओडिशा में एक और मंत्री को कोरोना वायरस का संक्रमण

ओडिशा में एक और मंत्री को कोरोना वायरस का संक्रमण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : September 3, 2020/9:54 am IST

भुवनेश्वर, तीन सितंबर (भाषा)ओडिशा की कपड़ा और हस्तशिल्प मंत्री, पद्मिनी डियान ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित पायी गई हैं और अपने घर में पृथकवास में रह रही हैं।

डियान सहित अब तक राज्य के तीन मंत्री संक्रमित पाए गए हैं जिनमें उच्च शिक्षा मंत्री अरुण कुमार साहू और श्रम मंत्री सुशांत सिंह शामिल हैं।

कोटपाड़ से विधायक डियान ने पीटीआई-भाषा को बताया,‘‘हल्के बुखार के बाद मैंने कोविड-19 की जांच कराई और बृहस्पतिवार की सुबह संक्रमण की पुष्टि हुई। फिलहाल मैं अपने घर में पृथक-वास में हूं।”

उन्होंने उनके संपर्क में आने वाले लोगों से पृथक-वास में रहने और कोविड-19 की जांच कराने का अनुरोध किया।

राज्य में अब तक दर्जन भर से अधिक विधायक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

विपक्ष के नेता और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप कुमार नाइक ने सभी विधायकों और सांसदों से अपील की है कि वे अपने काम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें।

भाषा

शुभांशि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers